12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर के लिए शिलापूजन करने वाले ”देसी आतंकवादी” : बसपा

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में सियासी जंग तेज हो गयी है. ताजा घटनाक्रम में यूपी बसपा के राष्ट्रीय महासचिवएवं विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्व हिंदू परिषद पर बड़ा हमला बोला है. पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलापूजन को लेकर स्वामी […]

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में सियासी जंग तेज हो गयी है. ताजा घटनाक्रम में यूपी बसपा के राष्ट्रीय महासचिवएवं विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्व हिंदू परिषद पर बड़ा हमला बोला है. पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलापूजन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने विहिप की तीखी आलोचना की है. उन्होंने विहिप को आतंकवादी संगठन कहा है. मौर्य ने कहा कि सत्तारूढ़ दल की शह पर कानून को अपने हाथों में लेकर पत्थर लाने वाले लोग देसी आंतकवादी हैं. उन्होंने कहा कि कानून से कोई मतलब नहींरखनेवाले ये लोग केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

भाजपा पर आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी सपा और भाजपा ने पूरे प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया था. फिर सेयेलाेग वैसी ही हरकतें करने के प्रयास हैं. उन्होंने कहा कि सपा-भाजपा की नूराकुश्ती में प्रदेश की हिंदू-मुस्लिम एकता भंग हो रही है. राम जन्मभूमि का पूरा मामला सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन है.ऐसेमें भाजपा के लोगों को फिर से कानून हाथ में लेने की जरूरत क्यों पड़ी.

सपा पर निशाना
बसपा नेता ने कहा किसपा के भीतर का विवाद अब खुलकर बाहर आ रहा है. जो 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह होगा. अधिकारियों के तबादले को लेकर भी प्रदेश सरकार परउन्होंने जमकरनिशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारियों को जानबूझकर परेशान कर रही है. इसमें सरकार की कुंठा और सामंती सोच दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें