25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में अपराधी-पुलिस मुठभेड़, 500 राउंड फायरिंग

नयी दिल्ली : यूपी के मथुरा में पुलिस और अपराधियों में जमकर मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ इतनी जबरदस्त थी कि इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुलिस को बदमाशों पर काबू पाने के लिए 500 राउंड गोली चलानी पड़ी. यूपी पुलिस मथुरा के हथिया गांव मेंमोहम्दइनाम नाम के बदमाश को […]

नयी दिल्ली : यूपी के मथुरा में पुलिस और अपराधियों में जमकर मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ इतनी जबरदस्त थी कि इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुलिस को बदमाशों पर काबू पाने के लिए 500 राउंड गोली चलानी पड़ी. यूपी पुलिस मथुरा के हथिया गांव मेंमोहम्दइनाम नाम के बदमाश को गिरफ्तार करने गयी थी. गौरतलब हो कि इस अपराधी पर पहले ही गुजरात के एक बिजनेस मैन के किडनैंपिग का आरोप था. उस सिलसिले में पुलिस को उसकी तलाश थी.

चर्चा में रहे इस अपहरण कांड में व्यापारी के परिजनों से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी और 60 लाख रुपये वसूले भी गये थे. हरियाणा का रहने वाला मोहम्द इनाम लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. पुलिस इसे तलाश रही थी लेकिन अपराधी का सटीक लोकेशन पुलिस को नहीं मिल रहा था. गुप्त सूत्रों से जब पुलिस को पता चला कि अपराधी मथुरा के हथिया गांव में रह रहा है तो उसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने उस गांव पर धावा बोला. पुलिस टीम में 50 से ज्यादा अधिकारी और जवान मिलाकर शामिल थे. हथिया गांव पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही टीम पर हमला कर दिया और पुलिसवालों को पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्सन लेते हुए फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों पर पुलिस ने 500 राउंड गोलियां बरसायी.

लगभग दो घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ चलती रही. इस घटना में पुलिस का हेड कॉस्टेबल घायल हो गया जबकि गिरफ्तार मोहम्द इनाम को पुलिस ने बरसाना पुलिस स्टेशन लाया और उसके अलावा बाकी बदमाशों पर भी एफआईआर दर्ज कराया. इस घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर पुलिसवाले बदमाश को लेकर दिल्ली जाएंगे जहां उससे इंट्रोगेशन किया जाएगा. जिसमें बदमाश से और भी कई मामलों में उसके शामिल होने का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें