बलरामपुर में बस व जीप की टक्कर में 12 मरे, तीन जख्मी
बलरामपुर : उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को घने कोहरे के कारण बस व जीप में सीधी टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. यह हादसा नौ बजे के आसपास हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप में सवार सभी लोग नेपाल के प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट […]
बलरामपुर : उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को घने कोहरे के कारण बस व जीप में सीधी टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. यह हादसा नौ बजे के आसपास हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप में सवार सभी लोग नेपाल के प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान श्रावस्ती से कपिलवस्तु की ओर जा रही एक निजी बस की जीप से आमने सामने टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये. बस से लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला और हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में चार लोगों की शिनाख्त हो गयी है. हादसे में बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.