Loading election data...

Lucknow News: बीजेपी कार्यालय पर 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Lucknow News: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिल पा रही है. इसी मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

By Rajneesh Yadav | November 6, 2023 8:44 PM
an image

Lucknow News: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिल पा रही है. इसी मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नियुक्ति पत्र न देने से नाराज पिछड़े, दलित वर्ग के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान बैनर और पोस्टर लेकर पिछड़े और दलित वर्ग के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना के मद्देनजर भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. जैसे ही अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उल्लेखनीय है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था.

Exit mobile version