झगड़ालू छात्रों की पुलिस करेगी काउंसेलिंग

कानपुर : शहर के पॉलीटेक्निक इंस्टीटयूट में अक्सर छात्रों में होने वाले आपसी झगड़ों के कारण जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी अब उन्हें समझाने के लिये उनकी काउसलिंग करेंगे. कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक में अक्सर छात्रों के बीच आपस में झगडे होते है जिसके कारण कालेज प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 3:12 PM

कानपुर : शहर के पॉलीटेक्निक इंस्टीटयूट में अक्सर छात्रों में होने वाले आपसी झगड़ों के कारण जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी अब उन्हें समझाने के लिये उनकी काउसलिंग करेंगे. कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक में अक्सर छात्रों के बीच आपस में झगडे होते है जिसके कारण कालेज प्रशासन के साथ साथ पुलिस को भी काफी परेशानी होती है.

उन्होंने बताया कि पुलिस के दो अधिकारियों को पालीटेक्निक छात्रों की काउंसेलिंग करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारी प्रोएक्टिव पुलिसिंग इनीशिएटिव के तहत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से छात्रों को समझायेंगे कि अगर उनके खिलाफ एक भी मुकदमा लिख गया तो किस तरह उनका कैरियर बरबाद हो सकता है. वह अपनी पढाई पर ही ध्यान दें और झगडो से दूर रहें. एसएसपी के मुताबिक पालीटेक्निक के छात्रों के लिये यह कार्यक्रम अगले सप्ताह से शुरु किया जाएगा और अगर वहां कामयाबी मिली तो इसे फिर दूसरे कालेजों में भी शुरु किया जाएगा. भाषा जफर

Next Article

Exit mobile version