जीएसटी का विरोध करना कांग्रेस का राष्ट्रविरोधी कदम, जनता सब देख रही है : पासवान

कानपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जीएसटी का विरोध करने को लेकर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए आज कहा कि जीएसटी का विरोध करना राष्ट्रविरोधी कदम है. देश के लोग जीएसटी चाहते हैं लेकिन कांग्रेस अडी हुई है. यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है, इसके बाद भी राज्यसभा में कांग्रेस इसे पारित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:34 PM
कानपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जीएसटी का विरोध करने को लेकर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए आज कहा कि जीएसटी का विरोध करना राष्ट्रविरोधी कदम है. देश के लोग जीएसटी चाहते हैं लेकिन कांग्रेस अडी हुई है.
यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है, इसके बाद भी राज्यसभा में कांग्रेस इसे पारित नहीं होने दे रही है. पासवान ने आश्वासन दिया कि तमिलनाडु को छोडकर पूरे देश में अप्रैल 16 के प्रथम सप्ताह तक खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो जायेगा और देश के हर व्यक्ति को दो वक्त भर पेट खाना मिलेगा.
खाद्य सुरक्षा कानून को प्रत्येक व्यक्ति के आधार कार्ड से भी जोडने की योजना है ताकि हर सही व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके और कोई घोटाला इसमें नहीं हो सके. पासवान आज कानपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (नेशनल शुगर इंस्टीटयूट) में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. उन्होंने कहा सभी चाहते हैं कि देश में जीएसटी पास हो जिससे आम लोगों की परेशानियों का समाधान हो सके लेकिन चूंकि कांग्रेस के पास राज्ससभा में बहुमत है, इसलिए वह इसे पारित नहीं होने दे रही है. राजग के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण वह चाहकर भी जनता को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जीएसटी को लागू नहीं करवा पा रही है.
कांग्रेस का जीएसटी का विरोध एक राष्ट्रविरोधी कदम है और जनता इसका जवाब कांगे्रस को देंगी. उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में लागू हो गया है लेकिन उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि मार्च तक उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के सभी राज्यों में इसे लागू कर दिया जाएगा. केवल तमिलनाडु में यह अभी लागू नहीं होगा क्योंकि वहां पहले से ही सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरी तरह से आनलाइन किया जा रहा है ताकि बीच में कोई गडबडी न हो सके.

Next Article

Exit mobile version