बरेली में वायुसेना स्टेशन के पास से दो संदिग्ध कश्मीरी गिरफ्तार
बरेली : पठानकोट वायुसेना स्टेशन में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद जारी अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित वायुसेना स्टेशन के नजदीक दो कश्मीरी युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि वायुसेना के त्रिशूल स्टेशन के नजदीक […]
बरेली : पठानकोट वायुसेना स्टेशन में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद जारी अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित वायुसेना स्टेशन के नजदीक दो कश्मीरी युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि वायुसेना के त्रिशूल स्टेशन के नजदीक स्थित रिठौरा कस्बे में संदिग्ध हालत में घूम रहे कश्मीरी युवकों मोहब्बत हुसैन , 28 और जफर इकबाल, 30 को कल शाम हिरासत में ले लिया गया.
उन्होंने बताया कि दोनों कश्मीरी युवकों का कहना है कि वे मदरसे के लिये दान के तौर पर रकम इकट्ठा करने आये थे. जांच में पता लगा कि हुसैन ने कुछ दिन पहले अपनी मां के बैंक खाते में 11 हजार रुपये जमा कराये हैं. मदरसे के लिये मदद मांगने की बात कह रहे कश्मीरी युवक द्वारा 11 हजार रुपये अपनी मां को भेजने के मद्देनजर पुलिस को गड़बड़ी का शक है.
श्रीवास्तव ने बताया कि युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का हस्तलिखित पहचान पत्र और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. फोन का सिम कार्ड मुरादाबाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के अलावा खुफिया इकाइयां भी इन युवकों से पूछताछ कर रही हैं. मालूम हो कि कुछ दिन पहले इज्जतनगर क्षेत्र में भी दो कश्मीरी युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. उनसे पूछताछ जारी है.