14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 7 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, एडीजी गोरखपुर जोन बने डॉ.केएस प्रताप कुमार, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कानपुर में लंबे समय से तैनात पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है. उनकी जगह अखिल कुमार को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. डॉक्टर आरके स्वर्णकार पर लंबे समय से कानपुर शहर के कानून व्यवस्था को लेकर उंगलियां उठ रहीं थीं.

योगी सरकार (Yogi Government) ने नए साल के दूसरे दिन पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का तबादला (Transfer) कर दिया है. कानपुर (Kanpur) में लंबे समय से तैनात पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार (Police Commissioner Dr RK Swarnkar) को हटा दिया गया है. उनकी जगह अखिल कुमार (Akhil Kumar) को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. डॉक्टर आरके स्वर्णकार पर लंबे समय से कानपुर शहर के कानून व्यवस्था को लेकर उंगलियां उठ रही थी. उनपर जनता से दुर्व्यवहार, मीडिया कर्मियों पर तरह-तरह की पाबंदी, व्यापारियों से पुलिस की वसूली का आरोप लगाया गया था. वहीं एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल (ADG Zone Meerut Rajeev Sabharwal) को एडीजी डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद की जिम्मेदारी की दी गई है. डॉक्टर आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं. भर्ती बोर्ड में तैनात ध्रुवकांत ठाकुर को एडीजी जोन मेरठ बनाया गया है. वहीं एडीजी जोन मेरठ में तैनात राजीव सभरवाल (Rajeev Sabharwal) को डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद में तैनाती देते हुए उन्हें एक बार फिर से साइड लाइन कर दिया गया है. राजीव सभरवाल पर एडीजी जोन मेरठ रहते हुए कई विवादित कार्य करने का आरोप लगाता रहा है. लंबे समय से एडीजी जोन मेरठ में तैनात राजीव सभरवाल के विवादित ऑडियो-फोटो भी वायरल हो चुके हैं. डॉ. रामकृष्ण सरकार को PTC सीतापुर का एडीजी तैनात किया गया है.

अखिल कुमार को मिली पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर की जिम्मेदारी

वहीं शासन ने एडीजी जोन गोरखपुर की जिम्मेदारी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार को दी है. केएस प्रताप एडीजी पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में लंबे समय से तैनात थे. बीते दिनों पीएसी स्थापना दिवस के दौरान उनके सराहनीय कार्य शैली की तारीफ सीएम योगी ने भी की थी. इसके बाद से उनकी नई तैनाती को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी. फिलहाल एडीजी जोन गोरखपुर में तैनात अखिल कुमार को पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर का बनाया गया है. इसके अलावा अशोक कुमार सिंह को डीजीपी मुख्यालय से एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनाती दी गई है. सुजीत पांडेय को PTC सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें