विश्व हिंदू परिषद की अब हर गांव में राम मंदिर निर्माण की योजना
लखनउ : 2017 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में राम मंदिर धीरे धीरे एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद सहित भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने अब इस मामले में एक नया बयान दिया है. उन्होंने […]
लखनउ : 2017 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में राम मंदिर धीरे धीरे एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद सहित भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने अब इस मामले में एक नया बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारे संगठन ने तय किया है कि हम देश के हर गांव में राम मंदिर का निर्माण करेंगे.
उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को रामनवमी के दिन से सात दिवसीय राम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान हर गांव में भगवान राम की पूजा की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारालक्ष्य देश के 1.25 लाख गांव में पहुंचना है. उन्होंने कहा कि हम पहले से राम महोत्सव करते रहे हैं, जिसमें हम 70 हजार से 75 हजार गांवों तक पहुंचते रहे हैं.
ध्यान रहे कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में लंबित है, लेकिन हाल के दिनों में पत्थर तराशने के कारण यह मुद्दा चर्चा में आया है और उत्तरप्रदेश की चारों प्रमुख पार्टियां इस मुद्दे पर अपने अपने ढंग से मुखर हैं.