यूपी : ढाई सौ करोड़ का 18 टन तांबा जब्त

मुजफ्फरनगर : लगभग 250 करोड रुपये मूल्य के तांबा के साथ दो लोगों को हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर झिंझाना थाने के तहत आने वाले बिदोली चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया और सारा तांबा जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी कमल सिंह यादव ने बताया कि एक ट्रक को कल रोका गया और उसमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 5:10 PM

मुजफ्फरनगर : लगभग 250 करोड रुपये मूल्य के तांबा के साथ दो लोगों को हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर झिंझाना थाने के तहत आने वाले बिदोली चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया और सारा तांबा जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी कमल सिंह यादव ने बताया कि एक ट्रक को कल रोका गया और उसमें से 250 करोड रुपये मूल्य का तांबा जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि इन तांबे के तारों को हिमाचल प्रदेश के नालाघर में एक तांबा कारखाना से कथित तौर पर चुराया गया है. इस मामले में शिमला के तारा सिंह और गुरदासपुर के पलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version