संजय जोशी ने कहा, मोदी मेरे नेता मैं कार्यकर्ता

लखनऊ : नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के बीच खटास कम होती दिख रही है. कभी गुजरात प्रभारी रहने के दौरान नरेंद्र मोदी से घमासान के चलते भाजपा के निशाने पर रहने वाले संजय जोशी ने मोदी की जमकर तारीफ की है यही नहीं उन्होंने मोदी को अपना नेता और खुद को कार्यकर्ता बताया. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:57 AM

लखनऊ : नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के बीच खटास कम होती दिख रही है. कभी गुजरात प्रभारी रहने के दौरान नरेंद्र मोदी से घमासान के चलते भाजपा के निशाने पर रहने वाले संजय जोशी ने मोदी की जमकर तारीफ की है यही नहीं उन्होंने मोदी को अपना नेता और खुद को कार्यकर्ता बताया. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी ने मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करते हुए कहा कि वह उनकी राह पर चल रहे हैं. यह बाते उन्होंने आरएसएस समर्थित संगठन दीनदयाल प्रतिष्‍ठान और सामाजिक समरसता मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

जोशी ने कहा कि भारत के लोगों ने देश का नाम पूरी दुनिया में उज्जवल किया है. 150 साल पहले विवेकानंद ने इसकी शुरुआत शिकागो से की थी. महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से लोहा लिया आज उनकी प्रतिमा ब्रिटिश संसद के बाहर लगायी गयी है. यहां पर ही 50 हजार लोगों की भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पार्टी की जिम्मेदारी के संबंध में उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. मोदी की तारीफ के संबंध में उन्होंने कहा कि वह हमारे और पार्टी के नेता हैं.

पठानकोट हमले पर सरकार की कार्रवाई को उन्होंने जायज बताया साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को राजनीति से परे बताया और कहा कि यह पार्टी के एजेंडे में है इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं. आपको बता दें कि संजय जोशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टर विरोधी माने जाते हैं. मोदी का पार्टी में कद बढऩे के बाद जोशी पूरी तरह हाशिए पर चले गए थे लेकिन जोशी ने कभी भी मोदी और पार्टी के खिलाफ कोई कड़ी टिप्पणी नहीं की, बल्कि मोदी के समर्थन में स्वच्छता और गंगा सफाई अभियान में उनके काम का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version