यूपी के 30 हजार शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन 30 हजार शिक्षा मित्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत भरी खबर दी है. प्रदेश के इन शिक्षा मित्रों को जल्द ही मानदेय मिलने लगेगा. गौरतलब हो कि सितंबर में अपने समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद से इनका मानदेय जारी नहीं किया गया था. अबजबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 1:15 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन 30 हजार शिक्षा मित्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत भरी खबर दी है. प्रदेश के इन शिक्षा मित्रों को जल्द ही मानदेय मिलने लगेगा. गौरतलब हो कि सितंबर में अपने समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद से इनका मानदेय जारी नहीं किया गया था. अबजबकि सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें राहत दी है और केंद्र सरकार ने भी इनका मानदेय जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है.

इस संबंध में शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को केंद्र सरकार की चिठ्ठी प्राप्त हो गयी है.इन शिक्षामित्रों को मानदेय दिया जाता था लेकिन सितंबर में हाई कोर्ट द्वारा रोक लगा दिये जाने के बाद इन्हें मानदेय नहीं मिल रहा था. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है इसलिए इन शिक्षा मित्रों को मानदेय मिलना शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version