यूपी सरकार गांवों के लिए बना रही है यूनिक प्लान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले ही मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के फेल्योर होने का फायदा उठाने में लग गयी है. सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो समाजवादी सरकार अब गांवों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 2:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले ही मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के फेल्योर होने का फायदा उठाने में लग गयी है. सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो समाजवादी सरकार अब गांवों का रुख करने जा रही है. यूपी सरकार अब आई स्पर्श योजना के तहत गांवों को अपने कब्जे में लेगी. कहें तो एक तरह से गोद लेगी और इसके लिए बजट में भी 100 करोड़ रुपये तक का प्रावधान करेगी.

गांवों का चयन होने के बाद अतिरिक्त राशि की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद अखिलेश सरकार अपनी योजना को गांवों तक लाएगी. यूपी सरकार की योजना है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह अपने जरिए गांवों की सूरतेहाल को बदल दे. इस योजना को पार्टी के साथ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version