कानपुर का कलयुगी बेटा, मां की ईट से कुचल कर की हत्या

कानपुर : एक बेटे ने संपत्ति के लालच में अपनी 90 साल की मां की ईट से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसे शक था कि मां जमीन उसके बडे भाई को दे देगी. कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डेरापुर के खजुरी गांव में 90 वर्षीय सुंदरा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:41 PM

कानपुर : एक बेटे ने संपत्ति के लालच में अपनी 90 साल की मां की ईट से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसे शक था कि मां जमीन उसके बडे भाई को दे देगी. कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डेरापुर के खजुरी गांव में 90 वर्षीय सुंदरा देवी अपने बडे बेटे महेंद्र के साथ रहती थी जबकि छोटा बेटा श्याम अपने परिवार के साथ रहता था. सुंदरा के पास मायके से मिली तीन बीघा जमीन थी. श्याम को आशंका थी कि वह अपने हिस्से की जमीन बडे भाई महेंद्र को दे देगी. प्रवक्ता ने बताया कि कल सुंदरा तालाब के पास शौच के लिये गयी, श्याम भी वहां पहुंच गया.

उसने पीछे से मां के सिर पर ईंट से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद श्याम वहां से फरार हो गया. गांव के लोगों ने जब सुंदरा की लाश दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मौके से खून से सनी ईंट मिली. पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है. श्याम की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version