UP : मेरठ रिमांड होम से 4 जुवेनाइल फरार, पहले 91 हुए थे फरार

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित बाल सुधार गृह से चार किशोर छत से कूदकर फरार हो गये. मौके पर पहंुचे विभागीय अधिकारियों और पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश कराई लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका. जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कल शाम मेरठ के सूरजकुंड स्थित बाल सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 5:25 PM

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित बाल सुधार गृह से चार किशोर छत से कूदकर फरार हो गये. मौके पर पहंुचे विभागीय अधिकारियों और पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश कराई लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका. जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कल शाम मेरठ के सूरजकुंड स्थित बाल सुधार गृह से चार किशोर दीवार से पाइप और खिड़की के सहारे कूदकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि फरार किशोरों में तीन मेरठ के और एक बागपत जिले का है. घटना के संबंध में थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना में बाल सुधार गृह के कर्मचारियों की लापररवाही सामने आने के बाद घटना के समय तैनात कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशालय को आज रिपोर्ट भेजी जा रही है. उधर, नौचंदी पुलिस के अनुसार फरार किशोरों के घरों पर और अन्य छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई हैं, लेकिन अभी तक किशोरों का पता नहीं लग सका है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बाल सुधार गृह से किशोरों के भागने की घटनाएं कई बार हो चुकी है. करीब एक साल पहले तो 91 कैदी फरार हो गये थे, जिनमें 80 तो बाद में पकड़ लिये गये थे. लेकिन 11 किशोरों का अभी तक भी कोई पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version