अखिलेश यादव ने रेल मंत्री से कौन सी मांगें रखी, जानें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राज्य में रेल उपरिगामी पुलों के निर्माण में रेलवे के लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभु को पत्र लिखकर उत्तर रेलवे, उत्तर-मध्य रेलवे तथा पूर्वोत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:00 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राज्य में रेल उपरिगामी पुलों के निर्माण में रेलवे के लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभु को पत्र लिखकर उत्तर रेलवे, उत्तर-मध्य रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के तहत निर्मित हो रहे रेल उपरिगामी पुलों के निर्माण में रेलवे के हिस्से के बचे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है.

प्रवक्ता ने बताया कि इसी मुद्दे पर अखिलेश यादव ने 11 मई 2015 के एक पत्र का हवाला दिया है. उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि 2015-16 में पूर्ण किये जाने वाले अति महत्वपूर्ण रेल उपरिगामी सेतु परियोजनाओं के तहत रेलवे की ओर से किये जाने वाले कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है. अखिलेश ने कहा कि कुछ कार्यस्थलों पर रेलवे द्वारा हाईटेंशन लाइन हटाने का कार्य अब तक नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version