स्मृति इरानी ने कहा, राहुल ने अमेठी को विकास से वंचित रखा

अमेठी (उप्र) : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अपने होकर भी उन्होंने अमेठी के साथ कैसा व्यवहार किया पहले उनको इसकी व्याख्‍या करनी चाहिए. स्मृति ने कहा कि बार-बार वह कहते हैं कि यह मेरा परिवार है लेकिन परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 11:58 AM

अमेठी (उप्र) : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अपने होकर भी उन्होंने अमेठी के साथ कैसा व्यवहार किया पहले उनको इसकी व्याख्‍या करनी चाहिए. स्मृति ने कहा कि बार-बार वह कहते हैं कि यह मेरा परिवार है लेकिन परिवार को विकास से वंचित रखा. परिजन होने की क्या यही परिभाषा है?

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आयीं स्मृति इरानी ने कल भी कहा था कि अमेठी का विकास केवल कुछ लोगों तक सिमट गया है इसीलिए यह विकास की दौड़ में बहुत पिछड गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में वह इसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार थीं लेकिन इस सीट पर राहुल ने जीत दर्ज की थी. केंद्रीय मंत्री ने तिलोई की एक जनसभा में कहा, ‘‘अमेठी विकास की दौड में बहुत पिछड गया है. विकास कुछ लोगों तक सिमट कर रह गया है. किसान परेशान हैं. मैं आप लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यहां आयी हूं. ‘

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. दो प्रतिशत प्रीमियम किसान जमा करेंगे. बाकी धनराशि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार जमा करेगी. किसान को उसकी फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा. स्मृति ने बताया कि अमेठी में किसान विज्ञान केंद्र बनाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यदि प्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है तो जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version