उत्तर प्रदेश में COVID-19 के 71 और मरीजों की मौत, कुल संख्या बढ़ कर 3,762 हुई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 71 और रोगियों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,762 हो गयी है. वहीं, संक्रमण के 6,193 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,53,175 पहुंच गयी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 71 और रोगियों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,762 हो गयी है. वहीं, संक्रमण के 6,193 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,53,175 पहुंच गयी.
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, ”पिछले 24 घंटे में 6,193 नये मामले सामने आये हैं. इस समय इलाजरत रोगियों की संख्या 58,595 है, जबकि 1,90,818 रोगी ठीक हो चुके है.”
गुरुवार तक प्रदेश के कानपुर में 456, लखनऊ में 392, वाराणसी में 173, प्रयागराज में 171,मेरठ में 142, बरेली में 121 और आगरा में 108 रोगियों की मौत हुई थी.
अपर मुख्य सचिव सूचना, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जायें.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि कारागारों में संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं. जेल कर्मियों की भी नियमित जांच की जाये. कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थायी जेल में रखा जाये.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाये और कोविड-19 जांच अच्छी तरह से की जाये. उन्होंने अस्पतालों में आईसीयू बिस्तारों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिये हैं.