BJP के सहयोगी संगठनों का विस्तार रोकें राष्ट्रपति : आजम खान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खां ने आज हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिये केंद्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार करार देते हुए इस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की गुजारिश की. खां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:08 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खां ने आज हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिये केंद्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार करार देते हुए इस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की गुजारिश की. खां ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या के लिये केंद्र की सत्ता में बैठी पार्टी और उसके सहयोगी संगठन जिम्मेदार हैं. ये लोग दलित और अल्पसंख्यक विरोधी हैं और वे नहीं चाहते कि इन समुदायों के लोग शिक्षित हों.

उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से रोहित द्वारा आत्महत्या मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की और आरोप लगाया कि भाजपा और उसके साथी संगठनों का मुख्य उद्देश्य दलितों और अल्पसंख्यकों को तबाह और बरबाद करना है. ये ताकतें जामिया मिलिया और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसी शैक्षणिक संस्थाओं को खत्म करना चाहती हैं. खां ने कहा कि इन फासीवादी ताकतों के इरादे कामयाब नहीं होने दिये जाएंगे और ना ही अपने शिक्षण संस्थानों को ही खत्म होने दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दलित शोधार्थी रोहित वेमुला का शव छात्रावास स्थित अपने कमरे में रविवार को फांसी से लटका पाया गया था। यह छात्रावास हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है. इस मामले में कंेद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पी अप्पा राव, भाजपा पार्षद रामचंद्र राव और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रोहित उन पांच शोधार्थियों में शामिल था, जिन्हें पिछले साल अगस्त में विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया था. वह एक छात्र नेता पर हमले के मामले में आरोपी था. दत्तात्रेय ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इन छात्रों के राष्ट्र विरोधी कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथी छात्रों का आरोप है कि रोहित ने इतना बडा कदम दत्तात्रेय के पत्र के बाद दलित छात्रों के साथ किए जा रहे भेदभाव के कारण उठाया.

इस बीच, इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया और इस मुद्दे पर छात्रों से बातचीत की. वहीं, तेलंगाना राष्ट्र समिति की सांसद के. कविता की अध्यक्षता वाले सांस्कृतिक संगठन तेलंगाना जागृति यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने राम नगर में दत्तात्रेय के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version