22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल, पढ़ें तबादले की पूरी लिस्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 52 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस प्रशिक्षण स्कूल उन्नाव में तैनात पुलिस महानिदेशक हरिश्चन्द्र सिंह को पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर नई तैनाती दी गयी है. इसके […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 52 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस प्रशिक्षण स्कूल उन्नाव में तैनात पुलिस महानिदेशक हरिश्चन्द्र सिंह को पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर नई तैनाती दी गयी है. इसके अलावा तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी आलोक प्रसाद को अग्निशमन सेवा लखनउ में पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता: भानु प्रताप सिंह को पुलिस महानिदेशक ,सतर्कता के पद पर भेजा गया है. पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाते हुए उन्हें पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, अभय कुमार प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक ,अपराध के पद पर भेजा गया है. इलाहाबाद जोन में पुलिस महानिरीक्षक ब्रज भूषण को अपर पुलिस महानिदेशक ,सीबीसीआईडी बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक बी. पी. जोगदण्ड को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गयी है. मेरठ स्थित पीटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज राज को इसी पद पर पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है. मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा को पीटीएस मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनाती दी गयी है. प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक सतीश कुमार माथुर को इसी पद पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में तैनात किया गया है.

पीटीएस मुरादाबाद में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक जावेद अख्तर को इसी पद पर आर्थिक अपराध शाखा में नई तैनाती दी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण विजय कुमार मौर्य को इसी पद पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनउ में तैनात किया गया है. वह अविनाश चन्द्र का स्थान लेंगे जिन्हें भवन कल्याण पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे मुकुल गोयल को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर भेजा गया है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में अपर पुलिस महानिदेशक गोपाल लाल मीना को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे बनाया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय को मेरठ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे इलाहाबाद के पद पर नई तैनाती दी गयी है.

पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था ए. सतीश गणेश को लखनउ जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रेमचन्द्र मीना को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक के पद पर भेज दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक, यातायात असीम कुमार अरुण को इसी पद पर एटीएस में भेज दिया गया है. जबकि पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा हरीराम शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस महानिरीक्षक एटीएस रामकुमार को एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक पद पर भेजा गया है ्र जबकि इालाहाबाद परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भगवान स्वरुप को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था के पद पर तैनाती दी गयी है. वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. के भगत को उसी जोन का पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया हैं, जबकि पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय अमित चन्द्रा को वही पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन में रही पद्मजा चौहान को अधिसूचना मुख्यालय लखनउ में पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है, जबकि पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे आर. के. चतुर्वेदी को इलाहाबाद जोन का पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद पर इलाहाबाद में तैनात रहे एल. वी. एंटनी को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड के पद पर लखनउ में तैनाती दी गयी है. पुलिस तकनीकी सेवा में महानिरीक्षक रहे अमिताभ एस को पुलिस महानिरीक्षक यातायात के पद पर लखनउ में तैनाती दी गयी है. पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन में रहे विजय प्रकाश को इसी पद पर पुलिस तकनीकी सेवा में भेज दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक सर्तकता अधिष्ठान के पद पर रहे संजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक के सहायक के पद पर तैनाती दी गयी है. पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जकी अहमद इसी पद पर कानपुर जोन में भेज दिये गये है. पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र श्रीमती लक्ष्मी सिंह इसी पद पर मेरठ परिक्षेत्र भेज दी गयी है, जबकि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर अशोक कुमार शुक्ल इसी पद पर पुलिस स्थापना मुख्यालय में तैनात किये गये हैं.

महोबा के पुलिस अधीक्षक रहे वजीर अहमद को आगरा में पीएसी सेक्टर का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है, जबकि संजीव गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र में भेजे गये हैं. आजमगढ के पुलिस अधीक्षक पद पर रहे राकेश चन्द्र साहू को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक के पद पर तैनाती दी गयी है, जबकि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक पद पर रहे जवाहर को यातायात निदेशालय में उपमहानिरीक्षक बना दिया गया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर वाराणसी में तैनात किया गया है, जबकि बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चन्द्र श्रीवास्तव को आजमगढ के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें