दीक्षांत समारोह में लगे नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी आज लखनऊ के आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री जब विद्यार्थियों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो कुछ छात्र नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मोदी वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाने लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के लिए भी स्थिति असजह हो गयी, लेकिन इस दौरान भी वो छात्रों […]
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी आज लखनऊ के आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री जब विद्यार्थियों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो कुछ छात्र नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मोदी वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाने लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के लिए भी स्थिति असजह हो गयी, लेकिन इस दौरान भी वो छात्रों को संबोधित करते रहे. नारा लगा रहे छात्रों को तुरंत दूसरे छात्र व पुलिस वालों ने बाहर निकाल दिया.
WATCH: Mother India has lost one of her sons, can feel his family's pain, says PM Modi on Rohith Vemulahttps://t.co/SinNy3r0TG
— ANI (@ANI) January 22, 2016
प्रधानमंत्री ने लगभग आधे घंटे तक अपनी बात रखी और छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया. एक ओर छात्र दीक्षांत समारोह में मिलने वाली उपाधि ना मिलने से नाराज थे तो दूसरीओर वे हैदराबाद विश्वद्यालय में रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद सरकार के रुख से भी नाराज थे और इसी को लेकर प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे थे. टीवी चैनल पर एक छात्र ने कहा, हमने उनके विरोध की कोई योजना नहीं बनायी थी, लेकिन रोहित की आत्महत्या के बाद सरकार के रुख से नाराज थे. इससे पहले सरकार ने अपना पक्ष क्यों सामने नहीं रखा. कुछ छात्रों ने कहा, वैसे छात्र जो प्रचार पाना चाहते हैं वो ऐसी हरकत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में रोहित वेमुला की आत्महत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भारत मां ने एक लाल खोया है. मां ने अपना बेटा खो दिया. उन्होंने कहा, रोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. मोदी ने कहा कि रोहित की मौत से मैं बहुत आहत हूं. उनकी सरकार दलितों, गरीबों और दबे-कुचलों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.