रामपुर : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बच्चों की कटेगरी में रखा है और उन्हें टॉफी चूसने की सलाह दी है. आजम ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी को ‘सीरियसली’ नहीं लेता है. उन्हें बच्चों वाली टॉफी चूसनी चाहिए. समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में खां ने कहा कि मोदी का भावुक होना समझ में आता है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत पर भावुक होने का उल्लेख करते हुए खां ने कहा कि बहुत अच्छी बात है, मोदी को ऐसे सभी मौकों पर भावुक हो जाना चाहिए लेकिन मोदी को गुजरात मामले पर भी भावुक हो जाना चाहिए था. मुजफ्फरनगर दंगों के बाद भी भावुक होना चाहिए था. दादरी कांड के बाद भी भावुक होना चाहिए. मोदी के लिए भावुकता का मापदंड एक होना चाहिए, इसमें अंतर नहीं होना चाहिए.
आजम खां से जब राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे को लेकर करारा प्रहार किया और कहा कि पता नहीं क्यों, लेकिन राहुल को देश सीरियसली नहीं लेता है. इनदिनों वह बहुत उछल-कूद कर रहे हैं और थक भी रहे हैं. उन्हें अपने साथ लेमन ड्रॉप और टॉफियां ले जाना चाहिए. वे टॉफी खुद भी चूसा करें और बच्चों को भी चुसाया करें. हैदराबाद में दलित शोधछात्र की मौत के मामले में आजम ने कहा कि जिस तरह से रोहित ने आत्महत्या की है उससे पूरा देश चिंतित है. घटना देखकर लगता है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.
खां ने कहा कि किसी को मरने के लिए उकसाना और ऐसे हालात से गुजारना कि मरने के लिए मजबूर हो जाए उसके लिए वे लोग भी दोषी हैं जिनके कारण ऐसे हालात उत्पन्न हुए. आपको बता दें कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करने की मांग की है.