पूर्व PM चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी नेता का निधन
लखनऊ : समाजवादी नेता धर्मानन्द तिवारी का आज निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. तिवारी के परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार वालों के मुताबिक तिवारी यूनाइटेड मोर्चा […]
लखनऊ : समाजवादी नेता धर्मानन्द तिवारी का आज निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. तिवारी के परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार वालों के मुताबिक तिवारी यूनाइटेड मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़े थे. वह 1983 में लखनऊ विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं.
तिवारी ने मजदूर आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वह ट्रेड यूनियन में बहुत सक्रिय थे. उन्होंने राजनीति में माफियाओं के खिलाफ आवाज उठायी. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं.