मुलायम ने कहा, दादरी कांड में 3 भाजपा नेता शामिल पीएम कहें तो नाम बता दूं

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए दादरी कांड को हवा दे दी है. बुधवार को सपा मुखिया ने ‘समाजवादी युवा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुई घटना में भाजपा का हाथ है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:06 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए दादरी कांड को हवा दे दी है. बुधवार को सपा मुखिया ने ‘समाजवादी युवा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुई घटना में भाजपा का हाथ है. इससे संबंधित तीन नेताओं को मैं जानता हूं अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहें तो वह उन तीनों के नाम बताने को तैयार भी हूं.

2017 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख ने कमर कस ली है. उन्होंने इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा करने में वे सफल नहीं हुए.

सीमा विवाद को लेकर भी मुलायम सिंह ने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि चीन का कब्जा हटाने की बात मोदी ने कही थी, लेकिन प्रधानमंत्री जब चीन के प्रधानमंत्री से हाथ मिला रहे थे, तभी उनकी सेना भारतीय सीमा में घुस रही थी. यह मोदी की विदेश नीति की नाकामी को दर्शाता है. सपा प्रमुख ने कहा कि चाहे सीमाओं की सुरक्षा की बात हो या भेदभाव खत्म करने की बात हो. सभी मोर्चे पर प्रधानमंत्री विफल साबित हुए हैं. उनके कार्यो में किसानों और व्यापारियों के भले की बात भी नहीं दिखती है. प्रधानमंत्री कम से कम वादे पूरे करने की शुरुआत तो करते.

सपा मुखिया ने कहा कि वर्ष 2012 में जब सपा प्रचंड बहुमत में आई और उन्होंने खुद सत्ता नहीं संभाला बल्कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया, तब करीब 15 दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता निराश दिखे थे लेकिन इस सरकार ने काम करके दिखाया जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह उस वक्त असहज दिखे जब युवाओं के शोर में उनकी आवाज दब गयी. उन्हें इस वजह से दो बार अपना भाषण रोकना पड़ा अंतत: मुलायम ने कुछ युवाओं को सभा से बाहर जाने को निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version