चरस तस्करी का ट्रांजिट रूट बना यूपी-नेपाल बार्डर
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच से सटे श्रावस्ती जिले में सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर दो लोगों को पकडकर उनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गयी. गौरतलब हो कि इससे पहले भी सीमा पर चरस के अलावा भारी मात्रा में हिरोईन बरामद हो चुका है. एसएसबी के जवानों द्वारा जब-जब […]
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच से सटे श्रावस्ती जिले में सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर दो लोगों को पकडकर उनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गयी. गौरतलब हो कि इससे पहले भी सीमा पर चरस के अलावा भारी मात्रा में हिरोईन बरामद हो चुका है. एसएसबी के जवानों द्वारा जब-जब गश्ती या जांच की प्रक्रिया सख्त की जाती है तब-तब इस इलाके से ड्रग्स तस्कर पकड़े जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लाखों में बतायी जा रही है.
एसएसबी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल के सीमावर्ती मल्हीपुर थाना क्षेत्र स्थित जमुनहा चेक पोस्ट के पास भगतराम और संतराम नामक व्यक्तियों को एसएसबी ने शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.