UP : कानपुर में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आवागमन बाधित
कानपुर : शहर के बाहरी इलाके कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक आज दोपहर एक मालगाड़ी के डिब्बों के बीच की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी जिससे कानपुर फर्रुखाबाद रेल मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा. लेकिन इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एसपी […]
कानपुर : शहर के बाहरी इलाके कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक आज दोपहर एक मालगाड़ी के डिब्बों के बीच की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी जिससे कानपुर फर्रुखाबाद रेल मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा. लेकिन इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एसपी ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि आज दोपहर में दिल्ली की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बो के बीच की कपलिंग तेज आवाज के साथ टूट गयी जिससे मालगाडी दो हिस्सों में बंट गयी. मालगाडी ड्राइवर ने तुरंत उसे रोक दिया. पीछे के डिब्बे भी कुछ दूर जाकर रुक गये. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक पीछे कोई अन्य गाड़ी न होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इस दुर्घटना से कानपुर फर्रुखाबाद रेल मार्ग एक घंटे तक बाधित रहा. एसपी तिवारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारी दूसरे इंजन को लाकर मालगाड़ी के बाकी बचे हुये डिब्बों को लेकर चले गये है. मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर कल्याणपुर संतोष सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारण कल्याणपुर की बगिया रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया है और नागरिकों को दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है. अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.