UP बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ सके राज्यपाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज विपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के साथ शुरु हुई और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल राम नाईक अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सके. राज्यपाल नाईक की अपील के बावजूद वे विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करने के लिए जैसे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:26 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज विपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के साथ शुरु हुई और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल राम नाईक अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सके. राज्यपाल नाईक की अपील के बावजूद वे विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करने के लिए जैसे ही खडे हुए, बसपा सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये. बसपा, कांग्रेस और रालोद के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते देखे गये. कांग्रेस के सदस्य सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे.

राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे बसपा , कांग्रेस और रालोद के सदस्यों ने अपने हाथों में बैनर ले रखे थे , जिनपर ‘बिजली पानी दुरुस्त करो, वरना कुर्सी खाली करो और कानून व्यवस्था ध्वस्त है, सपा सरकार मस्त है और किसान विरोधी यह सरकार बर्खास्त हो जैसे नारे लिखे हुए थे. सत्र की इस हंगामाखेज शुरुआत के दौरान सत्तारुढ सपा के साथ-साथ भाजपा के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे. राज्यपाल ने नाईक ने ऐसे मौकों पर पूर्व के राज्यपालों के विपरीत लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण जारी रखा और बीच में पानी भी पिया. वे बहरहाल सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का ब्यौरा समेटे 110 पृष्ठ का अभिभाषण पूरा नहीं कर सके और अंतिम पैराग्राफ पढ़ कर सदन से विदा ली.

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार प्रदेश की जनता को प्रगति और खुशहाली की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तत्परता से काम किया है. साम्प्रदायिक ताकतों की कोशिशों की बावजूद पूरे प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखी है. उन्होंने किसान हित के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए कहाकि मौसम के प्रहार से पिछले वर्ष किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कोशिश की गयी है. हमने भारत सरकार से जितनी सहायता मांगी थी हमें महीनों बाद उससे आधी धनराशि भी नहीं मिली , मगर हमने उसका इंतजार किये बिना राज्य आकस्मिकता निधि की सीमा बढा कर अपने खजाने से किसानों को राहत पहुंचायी. हालांकि प्रदेश सरकार ने लगातार तीसरे साल भी गन्ना समर्थन मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. अभिभाषण में गन्ना किसानों के हित का दावा किया गया है.

राज्यपाल के अभिभाषण में कौशल विकास के जरिये नौजवानों को रोजगार पाने लायक बनाने तथा रोजगार देने जैसे ब्यौरे के साथ अवस्थापना विकास , बिजली उत्पादन और वितरण व्यवस्था में सुधार , शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाये गये कदमों का विस्तार से जिक्र किया गया है. बसपा ने जहां एक ओर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और भाजपा पर मिलीभगत करके दंगे करवाने का आरोप लगाया , भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध न करने पर अपना स्पष्टीकरण दिया. भाजपा विधानदल के नेता सुरेश खन्ना और विधानपरिषद में भाजपा नेता ह्म्दय नारायण दीक्षित ने कहाकि हमने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध नहीं किया तो महज इसलिए कि राष्ट्रपति में इस आशय का पत्र भेजा था और हमने शालीनता बनाये रखी. इसका यह मतलब नहीं कि हम अभिभाषण में कही गयी बातों और दावों से सहमत हैं.

दोनों सदनों में हम सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे और जनहित के मुददों पर उसका जवाब भी मांगेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनो की अलग अलग बैठक के साथ सदन की औपचारिक शुरुआत हुई तो भी विपक्षी दलों का तेवर जस का तस रहा. विधानसभा में अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय जैसे ही राज्यपाल के अभिभाषण के औपचारिक पाठ के लिए खड़े हुए बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने फिर नारेबाजी की और विरोध स्वरुप सदन से बहिर्गमन भी किया. पांडेय ने इसी हंगामे में कार्यसूची पर निधारित विधाई कार्यों को पूरा करवाने के बाद सदन की कार्यवाही आठ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version