यूपी उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर उपचुनावों में एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया क्योंकि चुनाव अधिकारियों को उसका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला. निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कल शकील अहमद का नामांकन खारिज कर दिया गया क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची से नदारद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:55 PM

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर उपचुनावों में एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया क्योंकि चुनाव अधिकारियों को उसका नाम मतदाता सूची में नहीं मिला. निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कल शकील अहमद का नामांकन खारिज कर दिया गया क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची से नदारद पाया गया.

अहमद का नामांकन खारिज होने से अब उपचुनावों में प्रत्याशियों की संख्या 19 हो गई है इनमें भाजपा के कपिल अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के गौरव स्वरुप, कांग्रेस के सलमान सईद और शिवसेना के पंकज भारद्वाज शामिल हैं. सपा विधायक चितरंजन स्वरुप की मृत्यु होने के बाद मुजफ्फरनगर में उपचुनाव कराया जाना जरुरी हो गया था. यहां पर 13 फरवरी को उपचुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version