नासा के वैज्ञानिक चंद्रयान-2 के लिये लखनऊ की संस्था में करेंगे शोध

लखनऊ : नासा में जलवा बिखेरेंगे उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक. जी हां. यह सच है अमेरिका के मंगल अभियान चंद्रयान एक की सफलता के बाद अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन नासा ने भारतीय वैज्ञानिकों पर अपना भरोसा फिर जताया है. नासा अपने दूसरे मंगलयान भेजने के पहले भारत में अपनी एक शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 3:09 PM

लखनऊ : नासा में जलवा बिखेरेंगे उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक. जी हां. यह सच है अमेरिका के मंगल अभियान चंद्रयान एक की सफलता के बाद अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन नासा ने भारतीय वैज्ञानिकों पर अपना भरोसा फिर जताया है. नासा अपने दूसरे मंगलयान भेजने के पहले भारत में अपनी एक शोध को अंजाम देंगे. यह शोध लखनऊ स्थित बीरबल साहनी इंस्ट्टीयूट और पैलियोबॉटनी और मार्स सोसायटी ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के साथ लद्दाख में की जायेगी.

गौरतलब हो कि मंगल पर जीवन की तलाश में कई अभियान चलाये जा रहे हैं. अमेरिका स्थित नासा के वैज्ञानिक इस शोध को लेकर लखनऊ संभवतः जून में पहुंच जायेंगे. इसके कुछ और शोध लद्दाख में किये जायेंगे. लखनऊ में बीएसआईपी के वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारी टीम ने अभी से शोध शुरू कर दिये हैं. इस टीम में संस्थान के कई वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल हैं जो नासा की मदद करेंगे. यह पहली बार होगा कि लखनऊ के किसी संस्थान में अमेरिकी वैज्ञानिकों का एक दल शोध के लिये आयेगा.

Next Article

Exit mobile version