देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित : मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ : देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से यूपी के मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा समाजिक नेताओं ने मुलाकात की और उनसे कहा कि एनडीए सरकार ने शांति का माहौल और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिये जो उपाय किये हैं वह संतोषजनक है. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के कदमों पर संतोष जताते हुये कहा कि भारतीय मुस्लिम […]
लखनऊ : देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से यूपी के मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा समाजिक नेताओं ने मुलाकात की और उनसे कहा कि एनडीए सरकार ने शांति का माहौल और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिये जो उपाय किये हैं वह संतोषजनक है. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के कदमों पर संतोष जताते हुये कहा कि भारतीय मुस्लिम यावुओं को इस्लाम के नाम पर हो रहे दुष्प्रचार में नहीं फंसना चाहिये. इस प्रतिनिधिमंडल में शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद, पत्रकार कमर आगा और कंफेडरेशन और माइनॉरिटीज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष कमाल फारुखी भी शामिल थे.
सभी नेताओं ने इस्लाम के नाम पर होने वाले हिंसा की निंदा करते हुये कहा कि इस्लाम हमेशा शांति और भाईचारे की बात करता है.प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाया पूरी तरह सुरक्षित है और आजादी से ही शांतिपूर्वक रह रहे हैं. ऐसी आजादी और सुरक्षा विश्व के कई मुस्लिम देशों में नहीं मिलती है. टीम के सदस्यों ने गृहमंत्री से अल्पसंख्यकों के विकास के लिये कदम उठाने का आग्रह किया वहीं दूसरी ओर कहा कि सांप्रदायिक सदभाव और सभी धर्मों का मेलजोल बढ़ाने के लिये
एक सार्वजनिक मंच का गठन भी होना चाहिए.