UP में रात का पारा गिरा, ठंड से एक की मौत
लखनऊ : शाहजहांपुर जिले में कल रात ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. ठंड से मौत के बाद लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था कहीं भी नहीं की गयी है. […]
लखनऊ : शाहजहांपुर जिले में कल रात ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. ठंड से मौत के बाद लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था कहीं भी नहीं की गयी है. ठंड की वजह से गरीबों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राजघाट के थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि आज सुबह फुटपाथ पर एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
यादव ने कहा कि व्यक्ति मौत संभवत: ठंड से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि कल रात फैैजाबाद और इलाहाबाद मंडलों में तापमान काफी गिर गया जबकि वाराणसी, कानपुर, झांसी और लखनउ मंडलों में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी. मेरठ मंडल में पारा कुछ चढ़ गया. सबसे कम 4. 8 डिग्री सेल्सियस तापमान नजीबाबाद में दर्ज किया गया. अगले दो दिन के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.