सीतापुर : नगर कोतवाली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष गीता सिंह के घर पर कथित गोलीबारी के लिए दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना कल रात की है, जब गीता सिंह घर पर नहीं थीं। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा के निलंबित विधायक अनूप गुप्ता के इशारे पर यह गोलीबारी की गयी है. शिकायत दर्ज होने के बाद विनोद यादव, मनोज यादव और बदरुद्दीन सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि यह घटना आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनावों में वर्चस्व की लडाई को लेकर अंजाम दी गयी है. विनोद गीता सिंह की बहू के खिलाफ चुनावी मैदान में है.
पुलिस ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. निलंबित विधायक अनूप ने हालांकि गोलीबारी की घटना में अपना हाथ होने से इंकार किया है. विधायक की ओर से आजतक सफाई दी जाती रही है कि उनके लोगों ने महिला सदस्य के घर पर गोलीबारी नहीं की.जबकि महिला सदस्या का साफ आरोप है कि विधायक के लोगों ने ही गोलीबारी की. इस मामले में पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.