Loading election data...

युवक को दौड़ाकर हाथी ने रौंदा,मौत

सहारनपुर : थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत एक बिगड़ैल हाथी ने अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने आज बताया कि थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत ग्राम गणेशपुर में बीती रात गणेशपुर निवासी धर्मसिह अपने खेत की रखवाली कर रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 5:23 PM

सहारनपुर : थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत एक बिगड़ैल हाथी ने अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने आज बताया कि थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत ग्राम गणेशपुर में बीती रात गणेशपुर निवासी धर्मसिह अपने खेत की रखवाली कर रहा था. उसके बाद गुस्साये हाथी ने किसान को अपना टारगेट बनाते हुए हमला बोला और उसे अपने पैरों तले रौंद दिया. घटना के बाद इलाके के किसानों में खेत की रखवाली को लेकर दहशत है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

इलाके के किसान अब अपने खेतों की रखवाली रात में नहीं करने की बात कह रहे हैं. वहीं किसानों को यह डर भी सता रहा है कि यदि रखवाली नहीं करते हैं तो गजराज उनकी फसल को बरबाद कर देगा. रात के समय एक जंगली हाथी ने धर्मसिंह को रौंद दिया. आज सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना बिहारीगढ पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वन विभाग की टीम भी मौंके पर पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version