जायदाद की खातिर की पिता की हत्या

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कथित रुप से जायदाद गंवाने की आशंका के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फूलबेहड थाना क्षेत्र के सुंदरवल गांव में शनिवार देर रात तहव्वुर खान :70: की उनके बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 3:17 PM

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कथित रुप से जायदाद गंवाने की आशंका के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फूलबेहड थाना क्षेत्र के सुंदरवल गांव में शनिवार देर रात तहव्वुर खान :70: की उनके बेटे अतहर ने धारदार हथियार से ताबडतोड प्रहार करके हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि खान अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे और अतहर को आशंका थी कि उसके पिता अपनी पूरी जायदाद उसके भाई के नाम कर देंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि जायदाद गंवाने की आशंका की वजह से ही अतहर ने अपने पिता की हत्या की है. उन्होंने बताया कि अतहर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version