मुजफ्फरनगर : लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा पर लोगों को ‘झूठा’ आश्वासन देने का आरोप लगाया और कहा कि अपने चुनावी वादों को पूरा करने में असफल रहने पर इसे ‘करारा जबाव’ दिया जाना चाहिए. कल यहां पर एक बैठक को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता ने भगवा दल पर ‘लोगों के कल्याण के लिए नहीं कुछ करने और झूठा आश्वासन देने को लेकर’ निशाना साधा. उन्होंने लोगों से मुजफ्फरनगर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी सलमान सईद के जीत सुनिश्चित करने की अपील की.
पूर्व अध्यक्ष ने 2013 में हुये मुजफ्फरनगर दंगों को रोकने में असमर्थ रहने पर समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. बैठक में मौजूद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी. एल पुनिया ने लोगों से अपील की कि वे सांप्रदायिक ताकतों को राज्य में दूर ही रखें.