Loading election data...

UP : अंबेडकर मूर्ति तोड़े जाने से गांव में जबरदस्त तनाव

कानपुर : यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिले कानपुर देहात के रनियां के एक गांव में आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी जिससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने मुकदमा लिखकर नई अम्बेडकर मूर्ति लगाने के आदेश दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:35 PM

कानपुर : यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिले कानपुर देहात के रनियां के एक गांव में आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी जिससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने मुकदमा लिखकर नई अम्बेडकर मूर्ति लगाने के आदेश दिये है. कानपुर देहात जिले के डिप्टी एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि रनिया के फत्तेपुर रोशनी गांव में आज तड़के कुछ शरारती तत्वों ने गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया. इसकी खबर जैसे ही जिला एवं पुलिस प्रशासन को लगी तुरंत गांव के बुद्विजीवी वर्ग के लोगों को बुलाकर एकराय की गयी कि मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जायें और इन लोगो को तलाशने के लिये पुलिस की टीमें गांव में तलाशी अभियान शुरू करें.

इस बात पर गांव वाले राजी हो गये और प्रशासन ने गांव वालों की मदद से नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने का आदेश दिया. उधर अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर सुनते ही आसपास के कई गांव के लोग फत्तेपुर गांव में एकत्र होने लगे. ये लोग मूर्ति तोड़े जाने से बहुत नाराज थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने तुरंत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखकर और नयी अंबेडकर मूर्ति लगाये जाने का आदेश जारी कर दिया जिससे गांव वालों का गुस्सा शांत हुआ. सीओ सिन्हा ने बताया कि आज शाम तक गांव में नई मूर्ति लग जायेगी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version