29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में हेमामालिनी का नाम लिखी शिलापट्टिका टूटी मिली

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार देर शाम अज्ञात लोगों ने होलीगेट चौराहे के सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम से संबंधित शिलापट्टिका टूटी मिली, जिसमें स्थानीय सांसद हेमामालिनी का नाम दर्ज था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर के होलीगेट चौराहे पर लगायी गयी सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम की शिलापट्टिका कल टूटी […]

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार देर शाम अज्ञात लोगों ने होलीगेट चौराहे के सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम से संबंधित शिलापट्टिका टूटी मिली, जिसमें स्थानीय सांसद हेमामालिनी का नाम दर्ज था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर के होलीगेट चौराहे पर लगायी गयी सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम की शिलापट्टिका कल टूटी मिली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसका आज क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी द्वारा मथुरा आगमन पर लोकार्पण किया जाना था. पुलिस के अनुसार कल देर शाम जब राजमिस्त्री होलीगेट चौराहे के एक कोने में रखी शिलापट्टिका को नियत स्थान पर लगाने पहंुचे तो देखा कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड दिया था.

राहगीर उसके ऊपर से गुजर रहे थे. सिंह ने बताया कि चौराहे के आसपास विभिन्न दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगा लिया जाएगा कि शिलापट्टिका तोड़नें के मामले में कौन शामिल है या फिर यह दुर्घटनावश हुई घटना है. दूसरी ओर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने बताया कि शिलापट्टिका पर सांसद हेमामालिनी द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किये जाने की सूचना भर दी गयी थी जिसमें स्थानीय सभासद उमेश शर्मा एवं अन्य लोगों के नामों का भी उल्लेख था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें