UP : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद 49 IPS 67 PPS बदले

लखनऊ : यूपी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं जिसमें 67 अपर पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला हुआ है. तबादले की सूची के अनुसार शिवशंकर यादव एसपी जौनपुर बने हैं वहीं स्वप्निल ममगैन एसपी अमेठी, मनोज कुमार झा एसपी बलिया जबकि अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी एटा बने हैं. देवेन्द्र पीएन पांडे एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 8:42 PM

लखनऊ : यूपी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं जिसमें 67 अपर पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला हुआ है. तबादले की सूची के अनुसार शिवशंकर यादव एसपी जौनपुर बने हैं वहीं स्वप्निल ममगैन एसपी अमेठी, मनोज कुमार झा एसपी बलिया जबकि अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी एटा बने हैं. देवेन्द्र पीएन पांडे एसपी टेक्निकल लखनऊ,अरविंद भूषण पांडे एसपी मानवाधिकार बनाये गये हैं. सालिग राम एसपी एलआईयू मुरादाबाद, राजेश कृष्ण एसपी एलआईयू मेरठ, राकेश शंकर एसपी पीटीएस गोरखपुर, दिनेश पाल सिंह डीजीपी आफिस से अटैच, राजू बाबू सिंह पीएसी गोण्डा भेजे गए हैं जबकि दीपक कुमार भट्ट एसपी कुशीनगर बने हैं.

अतुल शर्मा को एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है वहीं संतोष कुमार सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी, हीरालाल पीएसी गोरखपुर भेजे गए हैं.अजय कुमार को एसपी कम्प्यूटर सेल लखनऊ,कृपा शंकर सिंह एसपी बस्ती और सत्यार्थ अनिरुद्ध औरैया के एसपी बने हैं. सुभाष चंद्र दुबे एसपी ट्रेनिंग सुरक्षा लखनऊ भेजा गया है जबकि शिव हरि मीना एसपी मऊ,भारती सिंह पीएसी गौतमबुद्धनगर, शगुन गौतम पीएसी गाजियाबाद, कविन्द्र प्रताप सिंह एसपी रेलवे इलाहाबाद, पवन कुमार एसपी रायबरेली, गंगा नाथ त्रिपाठी आरटीसी चुनार मिर्जापुर, अनीस अहमद पीएसी वाराणसी,एसपी उपाध्याय सीबीसीआईडी लखनऊ ,राजीव मल्होत्रा एसपी फायर सर्विस लखनऊ, पुष्पांजलि एसपी कानपुर देहात, मनोज तिवारी एसपी बहराइच ,अजय पाल एसपी हाथरस, देवरंजन वर्मा एसपी ट्रैफिक मुख्यालय लखनऊ, हेमंत कुटियाल एसपी श्रावस्ती,राजेश एस. PAC मेरठ,अशोक कुमार तृतीय एंटी करप्शन लखनऊ,सभाराज एसपी झांसी, सुनील कुमार सिंह एसपी फर्रुखाबाद ,सुनील कुमार सिंह एसपी फर्रुखाबाद, एसएस चिनप्पा एसपी अमरोहा, हिमांशु कुमार एसपी मैनपुरी ,संजीव त्यागी पीएसी मेरठ, बालेंदु भूषण सिंह पीएसी रायबरेली, सोनिया सिंह एसपी रेलवे लखनऊ,,उमेश श्रीवास्तव एसपी कासगंज, अनिल कुमार राय एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, एचएन सिंह एसपी सीतापुर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version