12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी इटावा के स्कूल में विषाक्त भोजन से हड़कंप, एक छात्र की मौत 6 बीमार

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में आश्रम पद्धति पर आधारित एक इंटर कॉलेज में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से एक छात्र की मौत हो गयी तथा छह अन्य छात्र बीमार हो गये. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी एन. के. गुप्ता ने आज यहां […]

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में आश्रम पद्धति पर आधारित एक इंटर कॉलेज में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से एक छात्र की मौत हो गयी तथा छह अन्य छात्र बीमार हो गये. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी एन. के. गुप्ता ने आज यहां बताया कि शहर में स्थित आश्रम पद्धति पर आधारित इंटर कालेज में चौथी कक्षा के छात्र रवि दोहरे :12: की कल भोजन करने के बाद रात में तबियत खराब हो गयी थी. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस बीच, छह अन्य छात्रों को भी पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुप्ता ने बताया कि स्कूल में छात्रों को नाश्ते में पोहा और दोपहर में दाल, चावल और रोटी दी गयी थी. इस बीच, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आशंका जताई कि छात्रों ने विषाक्त भोजन खाया जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई. जिलाधिकारी नितिन बंसल ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें