11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की तैयारी है और जल्द ही वहां एक ‘एक्जीक्यूटिव लाउंज :प्रतीक्षालय:’ का निर्माण किया जाएगा. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक :लखनउ: अनिल कुमार लाहोटी ने ‘भाषा’ से कहा कि वाराणसी में एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाया जायेगा. इस संबंध में आईआरसीटीसी […]

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की तैयारी है और जल्द ही वहां एक ‘एक्जीक्यूटिव लाउंज :प्रतीक्षालय:’ का निर्माण किया जाएगा. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक :लखनउ: अनिल कुमार लाहोटी ने ‘भाषा’ से कहा कि वाराणसी में एक्जीक्यूटिव लाउंज बनाया जायेगा. इस संबंध में आईआरसीटीसी को प्रस्ताव भेजा गया है और वह इस पर सिद्धांतत: सहमत हो गया है.’ उन्होंने बताया कि वाराणसी की ही तरह राजधानी लखनउ में भी एक्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया जायेगा. दोनों ही रेलवे स्टेशनों पर हवाई अड्डों की तरह अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. ‘पे एंड यूज’ शौचालयों के लिए नये ठेके दिये जा रहे हैं. अन्य सभी स्टेशनों पर शौचालयों का आधुनिकीकरण किया जायेगा.

लाहोटी ने बताया कि वाराणसी और लखनउ रेलवे स्टेशनों पर ‘एस्केलेटर’ और ‘लिफ्ट’ की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि यात्रियों विशेषकर बीमार, अशक्त और बुजुर्गों को प्लेटफामो’ पर पहुंचने में सुविधा हो. दोनों स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा इसी साल तक मुहैया करा दी जाएगी. गूगल के जरिये लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों पर ‘वाई फाई’ की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. उल्लेखनीय है कि लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है.

लाहोटी ने कहा कि लखनऊ मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों के निर्माण का प्रस्ताव है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. उन्होंने बताया कि लखनउ और वाराणसी के अलावा प्रतापगढ, सुल्तानपुर, प्रयाग, फैजाबाद, रायबरेली जैसे रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प करने की तैयारी है. इन स्टेशनों पर यार्ड नये सिरे से बनाये जा रहे हैं ताकि ट्रेनों का परिचालन सुगमता से हो सके. अभी हाल ही में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन ‘महामना एक्सप्रेस’ की शुरुआत की गयी है. इस ट्रेन में ‘एल ई डी’ लाइट है. उपर की बर्थ पर चढने के लिए विशेष डिजाइन की सीढियां हैं. सभी डिब्बों में अग्निशमन उपकरण रखे हैं. पैन्टरी कार में विशेष रुप से तैयार ‘चिमनी’ लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें