मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के एक गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई 45 वर्षीय दलित महिला की कथित रुप से धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दीगयी महिला का शव अर्द्घनग्न हालत में पुलिस ने बरामद किया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. आशंका है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी है. घटना को लेकर दलितों में गहरा आक्रोश है. दलित संगठनों ने मामले को जल्द नहीं सुलझाए जाने की सूरत में आंदोलन की धमकी दी है.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि दौराला क्षेत्र के एक गांव की 45 वर्षीय महिला सोमवार दोपहर को जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गयी थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने ग्रामीणों की साथ तलाश की तो महिला का शव गांव के निकट ईख के खेत में अर्द्घनग्न अवस्था में पड़ा मिला. शरीर पर धारदार हथियारों से वार के निशान थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. समता सैनिक दल के राष्ट्रीय सचिव डॉ0रवि प्रकाश ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है.