पहले युवती से दुष्कर्म, फिर कर ली शादी

मेरठ : जिले के थाना पल्लपुरम क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती के साथ कथित दुष्कर्म कर युवक ने उसकी क्लिप बना ली और फिर करीब साल भर युवती को ब्लैकमेल करता रहा. एक सप्ताह पहले घटना का खुलासा होने पर दोनों परिवारों की पंचायत में युवक ने युवती से शादी करना स्वीकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:10 PM

मेरठ : जिले के थाना पल्लपुरम क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती के साथ कथित दुष्कर्म कर युवक ने उसकी क्लिप बना ली और फिर करीब साल भर युवती को ब्लैकमेल करता रहा. एक सप्ताह पहले घटना का खुलासा होने पर दोनों परिवारों की पंचायत में युवक ने युवती से शादी करना स्वीकार कर लिया. शादी सोमवार को होनी तय हुई थी. लेकिन ऐन मौके पर युवक द्वारा शादी से इंकार किये जाने पर युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी,जिसके बाद युवक ने फिर से शादी की हामी भर दी.

जिला पुलिस प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए आज बताया कि पल्लवपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने सोमवार को पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले का एक युवक पिछले साल 10 फरवरी को उनके घर में घुस गया. उस समय उनकी पुत्री घर पर अकेली थी. युवक ने उनकी पुत्री को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली. युवक ने धमकी दी कि अगर घटना की शिकायत किसी से की गई तो वह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डाल देगा. इस धमकी के बल पर युवक ने एक साल तक उनकी पुत्री के साथ कथित दुष्कर्म किया.

परिजनों के अनुसार आरोपी युवक से परेशान होकर उनकी पुत्री ने करीब एक सप्ताह पहले परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने युवक के परिजनों से बात की. जिसके बाद युवक ने अपनी गलती मानते हुए युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा. दोनों परिवार इस पर राजी हो गये. लेकिन ऐन शादी के मौके पर यानी सोमवार को युवक ने शादी से इंकार कर दिया. परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी तो फिर युवक शादी करने के लिए तैयार हो गया. थाना पल्लवपुरम थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज युवक और उसके परिजन शादी के लिए तैयार हो गये हैं. आज ही दोंनो की शादी होनी है. पीड़ित पक्ष ने अपनी तहरीर वापस ले ली है. दोनों तरफ से शादी की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version