लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने केंद्र की भाजपा-नीत सरकार पर राज्य के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिये सूबाई सरकार को धन मुहैया नहीं करा रही है. खां ने विधानसभा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आपने गंगा के नाम पर चुनाव जीता तो आपका फर्ज है कि उसकी सफाई के लिये धन उपलब्ध करायें.उन्होंने कहा कि आपने प्रदेश को एक पैसा नहीं दिया है और यह सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए. प्रदेश की जनता के साथ छल किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जल निगम को अनुदान नहीं दिया जा रहा है, नतीजतन उसके कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल पा रही है.
खां ने भाजपा नेता सुरेश खन्ना द्वारा उठाये गये व्यवस्था के प्रश्न पर कहा कि भाजपा ने पहले ही स्वीकार कर लिया है कि वह दिल्ली और बिहार के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी हारने जा रही है, इसलिये उसने इस सूबे को एक भी स्मार्ट सिटी नहीं दिया. खन्ना ने प्रश्न उठाया था कि हर साल सदन की कार्यवाही कम से कम 90 दिन तक चलनी चाहिए. पिछले चार साल के दौरान एक बार भी विधानसभा की कार्यवाही 90 दिन नहीं चली. इसी सवाल पर चर्चा के दौरान खां ने कहा कि भाजपा ने लडाई से पहले ही हथियार डाल दिये हैं. भाजपा सदस्य सतीश महाना ने कहा कि दिल्ली और बिहार में तनिक भी जनाधार ना रखने वाली सपा आखिर किस हैसियत से भाजपा के प्रदर्शन पर खुश हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिये जरुरी मानकों के अनुरुप प्रस्ताव नहीं भेजा. खां ने इस आरोप को ठुकराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी के लिये प्रस्ताव भेजने वाला पहला राज्य था.