लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव का गुडगांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दिमाग की नस फटने से आज निधन हो गया. समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि तीन बार के विधायक 65 वर्षीय यादव को मस्तिष्क घात हुआ था, जिसके बाद उन्हें रविवार को गुडगांव के मेदान्ता मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. आज दोपहर वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.
मंत्री के निधन का समाचार मिलते ही उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. अब अगली बैठक 11 फरवरी को होगी. संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां ने सदन को यादव के निधन की सूचना दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक संदेश पढ़ा. इस बीच सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बयान जारी कर कैलाश यादव के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया. सपा मुखिया ने कहा कि कैलाश लोकप्रिय नेता थे, विशेषकर पूर्वी क्षेत्र में लोग उन्हें बहुत मानते थे. उन्होंने समाजवादी आंदोलन को गति प्रदान की थी. कैलाश मुलायम सिंह यादव सरकार में भी मंत्री थे.