अमेरिकी टीम ने ली ‘ऑपरेशन स्माइल” के बारे में जानकारी
लखनऊ : लापता बच्चों को उनके परिजन से मिलाने के लिये पिछले महीने चलाये गये ‘आपरेशन स्माइल’ के बारे में विस्तार से जानने के लिये अमेरिका के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज इस मुहिम के परिकल्पना स्थल गाजियाबाद का भ्रमण किया. पुलिस महानिरीक्षक :कानून-व्यवस्था: भगवान स्वरूप ने यहां बताया कि अमेरिकी दूतावास की पॉलिटिकल अफसर मिशेल […]
लखनऊ : लापता बच्चों को उनके परिजन से मिलाने के लिये पिछले महीने चलाये गये ‘आपरेशन स्माइल’ के बारे में विस्तार से जानने के लिये अमेरिका के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज इस मुहिम के परिकल्पना स्थल गाजियाबाद का भ्रमण किया. पुलिस महानिरीक्षक :कानून-व्यवस्था: भगवान स्वरूप ने यहां बताया कि अमेरिकी दूतावास की पॉलिटिकल अफसर मिशेल और सिटी कालेज आफ न्यूयार्क के प्रोफेसर केट मोगूल्सकू के नेतृत्व में आये चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर आपरेशन स्माइल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की.
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को राज्य सरकार तथा पुलिस द्वारा बाल दुर्व्यवहार पर किये जा रहे अभिनव प्रयासों के बारे में बताया. स्वरूप ने बताया कि आपरेशन स्माइल की शुरआत सबसे पहले गाजियाबाद में ही हुई थी, जिसके तहत 23 सितम्बर 2014 से 14 नवम्बर 2014 तक अभियान चलाया गया था। अब तक चलाये गये चार चरणों में गाजियाबाद में ही 1461 लापता बच्चों को उनके परिजन के पास पहुंचाया गया है. इस ऑपरेशन की सफलता से प्रभावित होकर केंद्र सरकार ने इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला किया था.