यूपी विधान परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आज की कार्यवाही दिवंगत पंचायत राज मंत्री कैलाश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी. नेता सदन अहमद हसन तथा विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ विभिन्न दलों के सदस्यों ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आज की कार्यवाही दिवंगत पंचायत राज मंत्री कैलाश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी. नेता सदन अहमद हसन तथा विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ विभिन्न दलों के सदस्यों ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में, सभापति ओमप्रकाश शर्मा ने कैलाश यादव के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वह सदन के सभी सदस्यों की भावनाओं से खुद को सम्बद्ध करते हैं.
दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के बाद विधान परिषद की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी. मालूम हो कि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव का कल निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. वह कुछ समय से बीमार थे.