BJP में जाने की खबर पर बोले विश्वास- हद है…
लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी औम माथुर के साथ मुलाकात से भाजपा में जाने के कयास का आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने खंडन किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरी जन्मदिन की पार्टी में सभी पार्टियों के नेता और सभी चैनल्स के मुख्य लोग पहुंचे थे. इन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दी. […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी औम माथुर के साथ मुलाकात से भाजपा में जाने के कयास का आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने खंडन किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरी जन्मदिन की पार्टी में सभी पार्टियों के नेता और सभी चैनल्स के मुख्य लोग पहुंचे थे. इन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दी. तो क्या मैं सभी पार्टी में शामिल हो जाऊं? हद है!
Dear @abpnewstv,leaders frm all parties and senior ppl of all channels greeted me on my B DayParty.So, m i joining all of them?😜Hadd hai😄
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 11, 2016
दरअसल कुमार विश्वास की जन्मदिन पार्टी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी प्रभारी औम माथुर के शामिल होने से अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमार विश्वास भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी सकते में है.