12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नैपडील की लापता इंजीनियर दीप्ति घर लौटी, कहा- आंखों पर पट्टी बांध 4 लोगों ने किया था अगवा

नयी दिल्ली :राजधानी से सटे गाजियाबादके वैशाली मेट्रो स्टेशन से बुधवार को लापता हुई शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील की इंजीनियर दीप्ति सरना अपने घर पहुंच गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप्ति ने कहा कि मुझे चार लड़कों ने अगवा किया थाऔर चार घंटे तक घुमाते रहे. इस दौरान मेरी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. […]

नयी दिल्ली :राजधानी से सटे गाजियाबादके वैशाली मेट्रो स्टेशन से बुधवार को लापता हुई शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील की इंजीनियर दीप्ति सरना अपने घर पहुंच गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप्ति ने कहा कि मुझे चार लड़कों ने अगवा किया थाऔर चार घंटे तक घुमाते रहे. इस दौरान मेरी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. इसके बाद देर रात मुझे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया.

इसके बाद दीप्ति ने ट्रेन में किसी यात्री के फोन से अपने भाई को फोन किया और कहा कि वह सुरक्षित है और पानीपत से दिल्ली आ रही है. गौर हो कि वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार हुई स्नैपडीलमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति सरना का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. स्नैपडील ने इंजीनियर की तलाश को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर ट्विटर परसीधे मैसेज के जरिये साझा किया जाए.

बताया गया था कि 24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद स्थित अपने घर के लिए निकली थी. रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयर्ड ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी ,जहां से उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे.

ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते में हैं. इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी. इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद था.

इसके बाद दीप्ति के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया था कि राज्य की पुलिस इस मामले कोगंभीरता से ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें