लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने सीतापुर जिले केनिलंबित दल के सभी पांच विधायकों का निलंबन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज यहां कहा कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीतापुर जिले के निलंबित विधायकों रामपाल यादव, महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू, मनीष रावत, राधेश्याम जायसवाल और अनूप गुप्ता की विधानमंडल सदस्यता को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है.
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतार देने के बाद रामपाल यादव को दल से निकाल दिया गया था. जबकि चार अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.