लखनऊ : भाजपा ने व्यापारियों के खिलाफ सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा किया, जिससे प्रश्नकाल नहीं हो सका. सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि व्यापारियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को बर्खास्त किया जाये. यह टिप्पणी कल की गयी थी.
भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनके मंत्री के इस कृत्य की जानकारी दी जानी चाहिए और मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि आप मंत्री के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कर रहे हैं लेकिन बिहार और दिल्ली में प्रधानमंत्री की ओर से की गयी टिप्पणी के लिए किससे संपर्क किया जाये. अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को देखेंगे. यदि असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है तो वह उसे कार्यवाही से निकाल देंगे.
भाजपा सदस्य हालांकि आसन के सामने ही जमे रहे और नारेबाजी करते रहे, जिससे सदन की बैठक दो बार 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. उसके बाद प्रश्नकाल भी स्थगित कर दिया गया.